वाराणसी आज के बदलते परिवेश में लोग क्रिकेट को तवज्जो देते हुये प्राचीन काल से चली आ रही कुश्ती प्रतियोगिता को भले ही भुला दे लेकिन आज भी तमाम ऐसे लोग मौजूद हैं जो न केवल कुश्ती प्रतियोगिता को जिंदा रखे हुये है बल्कि पहलवानो को हौसला अफजाइ भी कर रहे हैं।उन्ही में से एक नाम हैं शिवघनी पहलवान आज वाराणसी के बनियापुर रजनहियां के केदार पहलवान व्यायामशाला में अखिल भारतीय विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ।जिसमे दर्जनो पहलवानो ने हिस्सा लिया।जिसमे टक्कर गोपाल पहलवान निवासी वाराणसी और हाथरस आये हरेन्द्र से हुई।अंत में गोपाल पहलवान ने हरेन्द्र को पटखनी दिया।गोपाल पहलवान को 1लाख ₹ की इनामी राशि दी गयी।कुश्ती मुकाबलों को देखने के लिए गांवों से काफी संख्या में लोग आए हुए थे।
इस अवसर पे मुख्य रूप से शिवघनी पहलवान,कोच रविन्द्र मिश्रा,संतोष यादव,सुभाष पहलवान मौजूद रहे।