बी आर डी पी कालेज में हुआ वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

@भीमकुमार

image

दुद्धी। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय दुद्धी के वार्षिक समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार,मुख्य अतिथि प्रो सभाजीत यादव निदेशक म.गा.काशी विद्यापीठ वाराणसी एन.टी.पी.सी.शक्तिनगर ,विशिष्ट अतिथि प्राचार्या डॉ जॉली अम्बेष्ठ,श्री बी.आर.पटेल,श्री गोपाल जी यादव निरीक्षक अपराध,श्री अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक दुद्धी,मुख्य शास्ता डॉ रामजीत यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

image

इसके पश्चात प्राचार्य द्वारा सुमधुर स्वर में विद्या की देवी का वन्दन किया गया और छात्राओं द्वारा सरस्वती नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।समारोह के सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य और प्राध्यापकगण द्वारा  किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।सञ्चालन कर रहीं श्रीमती आरजू सिंह ने समारोहक की भूमिका का निर्वहन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया ।प्राचार्य द्वारा भी औपचारिक स्वागत किया गया।वार्षिक प्रगति आख्या का वाचन डॉ रामजीत यादव ने किया।कार्यक्रम में विभिन्न मनोहारी एवं आकर्षक प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।

image

मिथिलेश कुमार गौतम ने भी पुरस्कार वितरण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।महाविद्यालय के सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं के विजेता,खेल के चैम्पियन,सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता सभी को पुरस्कार मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और प्राचार्य के करकमलों से प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए धर्म और अध्यात्म से जुड़ी बातों को उनके जीवन से जोड़ते हुए विस्तार से चर्चा किया।विशिष्ट अतिथियों ने भी अपना आशीर्वचन बच्चों को देते हुए सम्बोधित किया।

image

धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कुमार ने किया।इस अवसर पर प्राध्यापकगण,कर्मचारीगण,दुद्धी क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य और भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ विवेकानन्द और आरजू सिंह ने दिया।

image

Translate »