सोनभद्र । कच्ची शराब की बिक्री जारी है । आजमगढ़ में कच्ची शराब से हुई मौत के बाद सोनभद्र में लगातार रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस छापेमारी कर रही है । पुलिस ने रावर्ट्सगंज कोतवाली के कर्माव गांव में छापेमारी कर धधकती हुई भट्ठियां पकड़ीं। यहाँ से एक अवैध शराब बनाने वाली एक महिला को पकड़ने के साथ साथ 60 लीटर शराब और 3000 किलो लहन बरामद किया । जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया ।
शराब की बिक्री सोनभद्र के हर हिस्से में धड़ल्ले से होता है आबकारी विभाग मौन साधे हुए है ।
आबकारी विभाग का कहना है कि हमारे पास कर्मियों की कमी है पुलिस समझे ।
सोनभद्र मुख्यालय से सटे कर्माव ग्राम के देशी कच्ची शराब धड़ल्ले से बनाये बेचे जाते है ।
अवैध शराब बनाने व बिकने के मामले में आबकारी अधिकारी ने कैमरे के सामने न बोलकर मौखिक रूप से बताया कि मेरे पास स्टाफ की कमी है मैं राजस्व बढ़ाऊ या अवैध शराब पकड़ू । .विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों के दवाब के बाद भी आबकारी विभाग की टीम जनपद में कही भी छापा मारने नही गयी । लिहाजा पुलिस अकेले ही कर्माव गांव में छापा मारने पहुँच गई. यहाँ रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को अवैध शराब की भट्ठियां धधकती मिलीं। कई घरों में छापेमारी के बाद 60 लीटर शराब और 3000 किलो लहन बरामद हुआ।