सोनभद्र । 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा कायराना आत्मघाती हमला कर देश के 42 जवानों को शहीद कर दिया, जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। वहीं भारतीय जनता पार्टी, सोनभद्र द्वारा श्रद्धान्जली सभा का आयोजन शहीद उद्यान पार्क रावर्ट्सगंज में किया गया,
जिसमें किसी भी तरह का आतंक या आतंकवाद के खिलाफ डटकर मुकाबला करने व तन-मन-धन से भारत सरकार और भारतीय सेना का सहयोग करने का संकल्प लिया गया। श्रद्धान्जली सभा में दिवंगत षहीद फौजियों को श्रद्धान्जली दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गंगा सिंह व संचालन जिला महामंत्री अजित चौबे ने किया।
श्रद्धान्जली सभा को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक भूपेष चौबे ने कहा कि पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा जिस प्रकार से सेना के जवानों पर कायरता पूर्ण हमला किया गया। यह घोर निन्दनीय घटना है। वीर सैनिकों की शहादत आतंकवाद के ताबूत की कील साबित होगी। देष के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा तत्काल निर्णय लेकर सेना को स्वतंत्रता दी है। यह सराहनीय व गौरवपूर्ण है। निष्चित ही सेना के जवान अपना बदला लेंगे और आतंकवादियों को मुँहतोड़ जबाव देंगे। घटना में शहीद सैनिकों के प्रति हम सभी की संवेदना व श्रद्धान्जली है।
श्रद्धान्जली सभा को सम्बोधित करते हुए लोकसभा संयोजक गोविन्द यादव ने कहा कि आतंकवादियों ने इस कायरता पूर्ण घटना को अंजाम देकर सेना के वीर सैनिकों व सरकार को चुनौती दिया है। इस घटना का जबाव जल्द ही आतंकवादियों को मिलेगा और देष के वीर सैनिक इनको समाप्त करने का कार्य करेंगे। देष के प्रधानमंत्री द्वारा सेना को खुली छूट देकर यह साबित हो गया है कि देष में एक मजबूत व सैनिक बलिदान के प्रति समर्पित सरकार है।
श्रद्धान्जली सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलखन सिंह, जिलाउपाध्यक्ष कमलेश चौबे, इन्जीनियर रमेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष विरेन्द्र जायसवाल, चुर्क नगर पंचायत अध्यक्ष गीता देवी, कृश्ण मुरारी गुप्ता, ओम प्रकाष दूबे, अजित रावत ने भी सम्बोधित करते हुए आतंकवाद की घोर निन्दा की व वीर सैनिकों को श्रद्धासुमन श्रद्धान्जली अर्पित की ।
श्रद्धान्जली सभा में मुख्य रूप से गंगा सिंह, अमर नाथ पटेल, उदय नाथ मौर्या आसुतोश चौबे, अनूप तिवारी, सुनील सिंह, सुरेष षुक्ला, राज नारायण तिवारी, ओम प्रकाष दूबे, अजीत रावत, टीटू मेहता, अजय मिश्रा, मनीश मिश्रा, कैलाष तिवारी, मनीश अग्रहरी, अमन वर्मा, अभिशेक गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, ओम प्रकाष यादव, सन्तोश षुक्ला, नारसिंह पटेल, राजेष मिश्रा , विनोद सोनी, संजय सिंह, रजनीष रघवंषी, मंजू गिरी, चन्द्र प्रकाष दूबे , अनिल सिंह, तेजवन्त पाण्ड
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal



