*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय जरहा में स्थित रामअवध सिंह महाविद्यालय में रविवार को धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव समारोह जिसके मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य केदार नाथ यादव रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता एन पी आर सी जरहा मोहन मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर फिर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद विद्यालय के प्रबधंक डॉ ओ पी सिंह ने अतिथियों का शाल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह ने बैच अलंकरण करके सम्मानित किया और इनके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम सामुहिक नृत्य,गीत,नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विधायक दुद्धी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा देना सबसे पुनीत कार्य हैं जो इस न्याय पंचायत का इकलौता महाविद्यालय कर रहा हैं शिक्षा की विकास का मूल जड़ हैं।इस अवसर पर वी पी गुप्ता, गणेश शर्मा, अनिल त्रिपाठी, दिवाकर चौबे,पंकज सिंह डिप्टी रेंजर जरहा,अरविंद सिंह, विकास मंगला,राम प्रकाश पांडेय,कृपाशंकर, राम भजन सिंह, त्रिभुवन सिंह आफ साथ साथ सैकड़ो की संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal