सोनभद्र। बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि दिया। इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ दोनो दलों के कार्यकर्ता बढ़ौली चौराहा से सदर तहसील पहुचे और उप जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन
देने पहुचे लेकिन एसडीएम के नही मिलने पर कार्यकर्ता वही धरने पर बैठ गए। इस दौरान बजरंग दल के विभाग संयोजक व काशी प्रान्त के मिलन प्रमुख सत्य प्रताप सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों की शहादत यह दर्शाता है की देश की सुरक्षा के लिए हम ऐसे ही शहादत देते रहेंगे तथा पाकिस्तान द्वारा ऐसी कार्यरतापूर्ण हरकत का जवाब भारत सरकार को उसी की भाषा मे देना चाहिए।
वही जिला प्रचार प्रसार प्रमुख धर्मेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इस कायराना हमले का भारत सरकार को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण राय ने कहा कि पाकिस्तान जिसका मानचित्र कुत्ते की शक्ल वाला है और वह भारत के वीर जवानों को बार बार ललकारता है इसलिए सेना को खुली छूट देनी चाहिए जो इसके साथ ही देश के खिलाफ साजिश रचने वाले गद्दारो के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर अशोक गोस्वामी , सतीश पाठक , नागेंद्र राय , अनुराग पाण्डेय , मदन चौबे , गोविंद चौबे , देवानन्द , जितेन्द्र , सन्दीप , बृजेश , आलोक , आकाश , मन्तोष ,मनीष , आयुष कुमार, विनय प्रताप , राहुल सोनी , राकेश सोनी , प्रतीक चौरसिया , सच्चिदानन्द व नरेंद्र समेत सैकड़ो कर्तकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

