बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद) सुखा राहत चेक दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के द्वारा लेखपाल पर अवैध वसूली का लगाया जा रहा आरोप
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है
बभनी-:विकास खण्ड के पोखरा गाव मे ग्रामीणों ने सुखा राहत चेक बनाने के नाम पर लेखपाल द्वारा धन उगाही का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।किसानो की योजनाओं मे लेखपाल द्वारा इस कार्य से ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है।
ग्रामीण धर्म प्रकाश, सुनीता देवी,सीताराम,मुनीर श्यामजी,शंखलाल, ओम प्रकाश, रामविलास, सहित दर्जनो लोगो ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर कार्रवाही की माग की है ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल द्वारा सुखा राहत दिलाने के नाम पर लाभार्थियों से एक एक हजार तक वसुली की है।ग्रामीणों ने मामले की जाच की माग उठायी है।अवैध वसूली से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।वही क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार की माने तो आरोप निराधार है ग्रामीण स्वहीत के लिए झुठा आरोप लगा रहे है ।