@भीमकुमार
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव में बीते दिनों पूर्व में दो चोरों ने एक मोटर चोरी कर फरार हो गए थे। जिसे गांव में चोरों के नाम सुनकर खौफ हो गया था। जिसको आज कोतवाली पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया। कोतवाल विनोद यादव ने बताया कि श्यामसुंदर गोड़ के घर से बीते दिनों पूर्व की रात में सुनील कुमार पुत्र प्रदीप कुमार व संतोष निवासी कादल से मोटर चोरी किए थे जिसको लेकर श्यामसुंदर ने कोतवाली में तहरीर दिया था। जिससे कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आज सुबह करीब 8 बजे सुनिल पुत्र प्रदीप निवासी कादल को कादल तिराहे से दो मोटर विद्युत के साथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया जिसे 379,411आईपीसी के तहत जेल भेज दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
