श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलावामा जिले में गुरुवार शाम हुए बड़े आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद हो गए हैं। आंतकियों ने श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अवंतिपोरा इलाके में सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया और जवानों से भरी बस में विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर घुस गया। इस हमले के बाद से ही दक्षिणी कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है।
ऐसे घात लगाकर किया हमला
– न्यूज एजेंसीपीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ के जवानों पर गुरुवार शाम को अवंतिपोरा के गरीपोरा के पास घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला बोला।
– इस इलाके में हाईवे पर से गुजर रही बस में एक आतंकी विस्फोटकों से भरीगाड़ी लेकर घुस गया और इसब्लास्ट में पूरी बस उड़ गई। फिर सीआरपीएफ जवानों के वाहनों पर फायरिंग भी की।
– जैश केआतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर जवानों की बस को टक्कर मारी। पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल ने 2018 में जैश ज्वाइन किया था।
– इस हमले में20 से ज्यादा जवान जख्मी भी हुए हैं। इस हमले के बाद जवानों को तुरंत श्रीनगर के हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है।
Terrible news coming from the valley. A number of CRPF soldiers are reported to have been killed & injured in an IED blast. I condemn this attack in the strongest possible terms. My prayers for the injured & condolences to the families of the bereaved. #Kashmir
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 14, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Disturbing news coming in from #awantipura . Twelve of our security personnel have been martyred and several have been injured. No words are enough to condemn the gruesome terror attack. How many more lives will be snuffed out before this madness ends?
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 14, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link