अनपरा/सोनभद्र आज रेनुसागर चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या का तबादला सुकृत चौकी प्रभारी के पद पे होने पे आम जनमानस ने उन्हें भव्य विदाइ दी।

सौम्य स्वभाव के रेनुसागर चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या जी की भव्य विदाई समारोह का आयोजन पुरे गाजे बाजे के साथ किया गया।इस अवसर पे क्षेत्र के सभी तबके के लोग मौजूद थे।पूरा परिसर लोगों की भीड़ से खचाखच भर गया था।राजेश मौर्या ने कहा के मैं जब तक रेनुसागर में रहा तो कोशिश यही रही के बेगुनाह को सताया न जाये और जो गुनहगार है उसे सलाखों के पीछे डाला जाये।रेनुसागर की जनता से भी मुझे जो सहयोग की जरुरत थी वो सहयोग भी मुझे मिली।अगर मुझसे भूले से भी कोई गलती हुई होगी या किसी का दिल दुखा होगा तो मुझे माफ़ कर दीजियेगा।इतना कहते ही उनके आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी और पूरा महौल गमगीन हो गया।

इस मौके पे नये चौकी इंचार्ज कुमार संतोष ने कहा के जो सहयोग आप लोगो से राजेश मौर्या को मिला उम्मीद करता हूँ के वही सहयोग मुझे भी मिलेगा।
वही सहसंयोजक काशी क्षेत्र भाजपा नितेश सिंह चौहान ने कहा के पुलिस वालों को राजेश मौर्या जी से सीख लेनी चाहिए के आम जनमानस से पुलिसिया व्यवहार कैसा होना चाहिये।इनके जैसा व्यवहार कुशल चौकी इंचार्ज आना अब मुश्किल है।इनके व्यवहार की पूरी रेनुसागर की जनता कायल थी।

इस मौके पे तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal