मधुपुर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा) ग्राम सभा बहुअरा में बसन्त के अवसर पर दंगल, मेला व रात्रि में विरहा का आयोजन किया गया।
दंगल का शुभारंभ ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। ततपश्चात आचार्य सन्तोष मिश्रा ने सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा के साथ विधि विधान से अखाड़े का पूजन अर्चन किया। अखाड़े पर दूर दराज से आये हुए पहलवानो ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया । मेले में बच्चों ने झूले और चर्खियों का जमकर आंनद लिया सजी हुई खिलौनों और मिठाइयों की दुकाने आकर्षण का केंद्र बनी रही।
मेले के उपरांत रात्रि में हजारी लाल मौर्य व प्रीति पाल का विरहा भी आयोजित किया गया। रात्रि में दर्शकों ने जमकर विरहा का आनंद उठाया । कार्यक्रम के सम्बंध में धीरज मिश्रा ने बताया इस ग्राम सभा मे यह वार्षिक मेला विगत पचास वर्षों से लगातार आयोजित किया जाता रहा है तीज त्योहारों पर इस तरह के आयोजनों से आपसी प्रेम भाव व भाईचारे की भावना बढ़ती है । सामाजिक समरसता से परिपूर्ण इस वार्षिक मेले को सकुशल सम्पन्न कराने वाले युवा नेता भाई मनोज पटेल और उनकी पूरी समिति को दिली शुभकामनाये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री शम्भू नारायण सिंह एवं दंगल के रेफरी ऋषि पटेल व विजय कनौजिया रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

