*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर (सोनभद्र) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स, स्थानीय ग्रामीण युवतियों को आर्टिफिशियल ज्वेलरी व ब्यूटीशियन एवं हेयर स्टाइल प्रशिक्षण कोर्स का समापन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अध्यक्षा वर्तिका मंडल समिति स्वरूपा मुखर्जी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं व युवतियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया । श्रीमती मुखर्जी ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस तरह के प्रशिक्षण को प्राप्त करके किसी दूसरे के ऊपर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं स्वावलंबी बनने का प्रयास करें । साथ ही उन्होने युवाओं को आश्वस्त किया कि एनटीपीसी प्रबंधन उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करता रहेगा ।उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के माध्यम से आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम रिहंद में आरंभ किया गया था । मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स में 25, आर्टिफिशियल ज्वेलरी कोर्स में 31 व ब्यूटीशियन एवं हेयर स्टाइल प्रशिक्षण कोर्स में 30 युवाओं व युवतियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया ।कार्यक्रम का संयोजन उप महाप्रबंधक सी एस आर एस पी गुप्ता व सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद कुमार शुक्ला व संचालन प्रभारी प्रोग्राम अधिकारी आर बी मिश्रा ने किया । उक्त अवसर पर वर्तिका महिला मंडल समिति की उपाध्यक्षा रश्मि चौकसे सहित मधु श्रीवास्तव, देबामित्रा सिन्हा राय, सरिता राय आदि पदाधिकारी मौजूद रहीं ।