*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(स्थानीय) आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र किरीट राठौड़ के निर्देश पर बीजपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात्रि को सिरसोती नकटू पेट्रोल पम्प के पास एक व्यक्ति को दस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयलाल गोड़ निवासी बीजपुर दस लीटर अवैध कच्ची शराब गैलन में रखकर झोले में लेकर बेचने के लिए जा रहा था की गश्त कर रही बीजपुर पुलिस की निगाह इस की ओर पड़ी जब पुलिस इनके तरफ जाने लगी तो वो लोग भागने का प्रयास करने लगा।सन्देह होने पर ततपरता से पकड़ कर तलाशी ली गयी तो दस लीटर कच्ची शराब पाई गई।पकड़े गए आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 60 में बुधवार को चालान कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal