हर्षोल्लास के साथ विसर्जित की गई मां वीणावादिनी की प्रतिमा

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद) बभनी थाना क्षेत्र के समीप असनहर गांव में स्थित श्री हरिशंकर शिव मंदिर परिसर में गांव के युवाओं के द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी जहां 101महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात गांव के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

image

रात्रि में महिलाओं के द्वारा भी भजन कीर्तन किया गया इसी क्रम में लोगों ने रात-भर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और पूरी शांति व्यवस्था के साथ कार्यक्रम चलता रहा दूसरे दिन हवन पूजन के पश्चात उन्हीं 101लिए कलशयात्रा के साथ गाजा बाजा बैंड नगाड़ा और काफी भीड़ भड़ाके के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया

image

और रात्रि तक भंडारे भी चलाए गए विसर्जन के समय राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे  ग्रामीणों व स्थानीय लोगों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न किया गया और कार्यकर्ताओं के द्वारा एक नई कमेटी का गठन भी किया गया जिनके द्वारा धार्मिक अनुष्ठान  किए जा सकेंगे इस दौरान अमरदेव पांडेय भोला कश्यप सतीश पांडेय अरुण पांडेय अमरनाथ मनीष राजाराम सुरेंद्र दीपक पंकज राम सुभग राम ललित राजूदेव पांडेय अभय पांडेय शैलेश दुबे शशिकांत दुबे संतोष भारतीअंगद जयराम अवधेश पांडेय राजकुमार कृष्णानंद मनीषा रेखा नीलम उमा पूनम आदि कार्यकर्त्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

Translate »