रिहंद में हाउस वायरिंग एवं होम अप्लीयांसेस का प्रशिक्षण आरंभ

*रामजियावन गुप्ता*बीजपुर, (सोनभद्र ) रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन के नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत सीएसआर विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीण युवकों को स्वावलंबी बनाने हेतु हाउस वायरिंग करने एवं होम अप्लीयांसेस का मरम्मत करने संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । सी एस आर विभाग के उप महाप्रबंधक एस पी गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को किया जो 30 मार्च तक चलेगा। उक्त प्रशिक्षण कोर्स में 30 ग्रामीण युवकों ने प्रवेश लिया। श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा प्रयास होगा कि हमारे आस-पास की सोसाइटी हर संभव आत्मनिर्भर हो तथा युवकों को रोजगार करने का हुनर एवं अवसर मिले।इसी क्रम में उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के वाराणसी केंद्र से पधारे प्रभारी प्रोग्राम अधिकारी आर बी मिश्रा एवं उनकी विशेषज्ञ टीम द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण की शुरुआत कर दी गई । कार्यक्रम का संयोजन सहायक प्रबन्धक(सी एस आर) अरविंद कुमार शुक्ला ने किया।

Translate »