रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurjanchal
दसवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा हिंदी विषय के साथ मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न हुई। म्योरपुर न्याय पंचायत के दो परीक्षा केंद्रों पर कुल 1029 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 903 ही उपस्थित रहे एवं 126 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बिड़ला विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, म्योरपुर के स्टेटिक मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे केंद्र पर 586 में से 491 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए है। इसी प्रकार माँ महा मैत्रायणी इण्टर कॉलेज के केंद्र प्रभारी रामकुंवार सिंह ने बतया कि हमारे केंद्र पर 443 में से 412 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए है। मौके पर एस आई गोपाल प्रधान, जी एस यादव सहित दोनों स्थलों पर पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

