डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय रेंज के बाडी में मंगलवार की सुबह आठ बजे अवैध बालु के साथ ट्रैक्टर को वन दरोगा ईंदल मौर्या के नेतृत्व में पकड़ कर सीज कर दिया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार बन दरोगा इंदल मौर्या के मुताबीक मुखबीरों द्वारा सुचना मिलि की चोपन सोननदी से बालु लाद कर एक ट्रैक्टर बैष्णों मंदिर के पास निकलने वाला है, सुचना मिलते ही बन दरोगा अपने एक और साथी को लेकर तय स्थान पर पहुच कर नदी तल से बालु लोड कर आ रहे ट्रैक्टर को धर दबोचा, ट्रैक्टर की पकड़ने की सुचना मिलते ही अवैध खनन कर्ता एकत्र हो गए और ट्रैक्टर को लेकर जाने का विरोध करने लगे,जिसकी सुचना बन दरोगा ने विभाग की सचल दल व डाला पुलिस को दी|कर्मीयों द्वारा सुचना मिलते ही समस्त लोग एकत्र हो गए और ट्रैक्टर को डाला रेंज कार्यालय ले जाया गया |वन कर्मीयो व पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर खड़ा करके भाग निकला|अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को डाला रेंज कार्यालय में खडा़ करके बन अधिनियम की धारा 5/26व 41/42 के तहत सीज कर दिया गया|इस दौरान डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह, वन सुरक्षा दल प्रभारी टीपी सिंह ,बन दरोगा रमाशंकर त्रिपाठी समेत बन कर्मी मौजुद रहे|