चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)विगत कई वर्षों से होते चले आ रहें अति दुरूह व दुर्गम खोडवा पहाड़(ओम पहाड़ी) पर स्थित बाबा मंगेश्वर नाथ के धाम में बसंत पंचमी के मौके पर शनिवार को अखंड हरिकीर्तन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं।
नगर से लगभग 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व की दिशा में खोडवा पहाड़ पर विराजमान बाबा मंगेश्वर नाथ धाम पर पहुंचना अति कष्टदायक हैं। पहाड़ों से होते हुए चट्टानों का सहारा लेकर एक दूसरे का हाथ पकड़कर तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस पावन धाम पर पहुंचते हैं। बताया जाता है कि जो भी भक्त इन के दरबार में मनोकामना मांगता है। वह अवश्य ही पूरी होती है।
इतनी दुर्गम यात्रा होने के बावजूद भी हर उम्र के लोग बाबा का दर्शन प्राप्त कर लेते हैं। भक्तों के सहयोग से बाबा के मंदिर का निर्माण जोर शोर से हो रहा है। वही बगल में हनुमान जी की मंदिर लगभग पूर्ण हो गई है। यहां प्रतिदिन लगभग सैकड़ों लोग दर्शन करने आते हैं और सावन मास में सोन नदी से जल भरकर पैदल ही बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर वासियों एवं सोनेश्वर धाम के महंत मंजू मोहन पांडे के सहयोगियों द्वारा बाबा मगेश्वर नाथ का तिलक उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से किया गया।वहीं बाबा धाम पर आयोजित विशाल भंडारे में स्थानीय शासन प्रशासन का सहयोग ना होने के कारण पानी की व्यवस्था सुदृढ़ ना हो सकी रास्ता अवरुद्ध होने के कारण पानी के टैंकर रास्ते में ही फस गए जिससे श्रद्धालुओं को पानी के लिए दरबदर भटकना पडा और वहीं श्रद्धालुओं में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली ।इस अवसर पर रमेश कुमार जंगली साह कैलाशनाथ विजय कुमार महेंद्र केशरी राजेंद्र यादव, अजय सिंह कमलेशानन्द विश्वकर्मा स्वतंत्र साहनी कमलेश साहनी आदि नगरवासियों एवं ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

