गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता) बसन्तपंचमी के पावन पर्व पर पहाङी ग्रामीण अंचलो गाव और कस्बा समेत विद्यालयो में इस पावन पर्व पर जगह मा सरस्वती की पुजा अर्चना की गयी और जगह जगह लगे शिवालो में मेले में बुढे बच्चे महिलाओं ने मी गुङहवा जलेबी की जमकर खरीदारी की वहीं नन्हें मुन्नो बच्चो ने अन्य समानो के साथ खिलौनों का भी खरीदारी भी और मेले में जमकर आनन्द भी लिया।
इसी क्रम में सलखन शिवाला टोला मारकुण्डी कसहवा घाट शिव मन्दिर और कुशहिया शंकर काली मन्दिर के प्रागण में मेले का आयोजन देखने को मिला इस पावन पर्व पर जगह जगह अखण्ड हरिकीर्तन का भी आयोजन किया इसी तरह बसन्तपंमी का पावन पर्व सकुशल सम्पन्न हो गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
