सांसद व सदर विधायक ने किया कचनरवा सब स्टेशन का लोकार्पण
कोन/सोनभद्र (नवीन चंद्र) कोन क्षेत्र में अब अघोषित बिजली कटौती से निजात मिलने की उम्मीद जग गयी है।कोन क्षेत्र के कचनरवा में नवनिर्मित सब स्टेशन के विधिवत लोकार्पण के बाद कोन सबस्टेशन पर लोड कम होगा और अघोषित ट्रिपिंग से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी।लोकसभा सदस्य छोटेलाल खरवार व सदर विधायक भूपेश चौबे ने रविवार को कचनरवा में नवनिर्मित 33/11 विद्युत उपकेंद्र का विधिवत लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया।
इस दौरान जनसभा को संवोधित करते हुए सदर विधायक ने कहा कि घर घर तक बिजली पहुंचाने हेतु सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है।उन्होंने कहा कि हर जनकल्याण कारी योजना जरूरत मन्दो तक पहुंचाने के लिए भाजपा दृढ़ संकल्पित है,योजनाओ में किसी बिचौलिये की कोई भूमिका इस सरकार में नहीं रह गयी है।सांसद छोटेलाल खरवार ने अपने सम्बोधन में लोकगीतों के माध्यम से महागठबंधन पर चुटकी लिया और कहा कि मा. मोदी जी के विकास कार्यो को रोकने के लिए ये महाठगबन्धन बनाएं हैं और किसी भी तरह मोदी जी को रोकने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं जो राष्ट्रहित में आम जनता होने नही देगी।सदर विधायक ने कहा कि जिस बस्ती में बिजली नही पहुंची है और पांच घरों की भी बस्ती है वहाँ मार्च 2019 तक सोलर सिस्टम के माध्यम से रोशनी पहुंचाई जाएगी।सब स्टेशन के लोकार्पण के बाद मा. सांसद व विधायक ने खेमपुर गांव में प्रस्तावित विवाह मण्डप का शिलान्यास भी किया।कार्यक्रम में जिलाउपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,कमलेश चौबे,विधान सभा संयोजक शुशील चतुर्वेदी,युवजन सभा के मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार गुप्ता,मण्डल उपाध्यक्ष विनय कन्नौजिया,ठाकुर प्रसाद गुप्त,राकेश तिवारी,रामाश्रय गुप्त, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष शशांक शेखर मिश्रा व संचालन प्रभाष पांडेय ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
