सरस्वती पूजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय)
-बसंत उत्सव के अवसर पर भव्य रूप में मनाया जा रहा सरश्वती पूजन समारोह।                 

-101 कन्याओं के साथ निकाली गई कलशयात्रा,मूर्ति विसर्जन के पश्चात कल पूरे दिन चलाया जाएगा भंडारा।

image

                             
बभनी-: आज बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिर समिति के नये कार्यकर्ताओं के द्वारा शिव मंदिर परिसर असनहर में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई।पूजा अर्चना करते हुए १०१ कन्याओं के साथ कलशयात्रा निकाली गई।

image

जल भरने हेतु मंदिर से लेकर ब्रम्हबाबा से होते हुए आश्रम बांध पर ले जाया गया जिसमें लोगों के अंदर काफी जश्न का माहौल देखने को मिला और लंबी कतारों के बीच पूरी सावधानी पूर्वक कलश में जल भरकर वापस लाया गया। तत्पश्चात आचार्य श्री सूरज दुबे के  द्वारा पूजन अर्चन संपन्न कराया गया। इस क्षेत्र की अति प्राचीन मंदिर होने के कारण स्थानीय गाँव के युवाओं ने इस मंदिर की एक नई कमेटी का गठन करते हुए हर वर्ष पूजन अर्चन कराने का निर्णय लिया। जिसके अंतर्गत मंदिर समिति के युवा कार्यकर्तागण सतीश पाण्डेय,अरुण पाण्डेय,राजूदेव पाण्डेय,भोला कश्यप,शैलेश दुबे,अवधेश पाण्डेय,अभय पाण्डेय,राजकुमार, चंद्रकेश,शशिकांत दुबे,संतोष भारती आदि कार्यकर्तागण व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Translate »