डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर शनिवार की देर रात्रि नौ बजे टेम्पो व स्कारपियो की टक्कर में टेम्पो सवार पॉच मजदूर हुए घायल|
घायलो को चोपन व डाला पुलिस द्वारा इलाज हेतु चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया|प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठा टोला से खनन मजदूर अपने घर पथगड़ी जा रहे थे की तेलगुडवा चौराहे पर पहुचते ही क्रासिंग टक्कर हो गई, स्कारपियो व टेम्पो दोनो डाला की तरफ से आ रहे थे ,
स्कारपियो तेलगुडवा चौराहे से वापस डाला की ओर दाहिने तरफ घुमना चाहा की डाला की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही टेम्पो ने स्कारपियो मे टक्कर मार दी,जिसमें पतगड़ी निवासी दीपक(17)पुत्र अनील , बुद्धिराम(38)पुत्र सिद्धनाथ, सीता (17) पुत्री सुक्खु, शिवशंकर(23)पुत्र महेन्द्र, और कोड़ईल निवासी छोटू 18 निवासी घायल हो गए,दुर्घटना के वक्त टेम्पो में 16 सवारी मौजूद थे जो खनन क्षेत्र के कोठा टोला से काम करके अपने घर पतगड़ी वापस जा रहे थे |दूर्घटना के कुछ ही देर बाद कोन से लौट रहे जुगैल इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए,दुर्घटना की खबर लगते ही चोपन पुलिस व डाला पुलिस मौके पर पहुच गई और टेम्पो में सवार घायल लोगों को इलाज हेतु चोपन सामुदायिक अस्पताल ले जा़या गया,साथ ही दूर्घटना में शामिल दोनो वाहनो को कब्जे मे लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

