
कलश शोभा यात्रा में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
अनपरा (सोनभद्र)।श्रीमद् भगवत सेवा समिति रेनुसागार के तत्वाधान में स्थानीय श्री श्याम सेवा मण्डल के प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शनिवार को आरम्भ हो गया , इस अवसर पर 151 महिलाओ द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाली गयी।श्रीधाम बृंदाबन से आये पंडित आचार्य राजकिशोर शास्त्री ,प्रधान पुजारी श्रीश्याम सेवा मंडल पंडित राम यश पांडेय,आचार्य संतोष चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीमद भागवत महापुराण,पंचांग पीठ,बरुण पूजन, श्री राधा कृष्ण ,भोलेनाथ शंकर एवं श्रीश्याम बाबा का पूजन अर्चना किया गया तत्पश्चात भब्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज के सात दिवसीय कार्यक्रम का आगाज उमड़ी श्रद्धालु भक्तो की भीड़ और राधे-राधे, जय श्री राम ,भोले शिव संकर के जैकारे के बीच राधा रानी श्री कृष्ण ,बजरंग बली भगवान शंकर,आदि शक्ति माँ दुर्गा एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम माता जानकी की सुन्दर झांकियों के साथ शुरू हुआ मंगल कलश शोभा यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा शोभा यात्रा को देखने के लिए श्रद्धालु भक्तो का हुजूम उमड़ पड़ा।कलश यात्रा में हजारो की संख्या में महिला, पुरुष बच्चो ने लाइट, झालरों एवं फूलो से सजा श्रीश्याम सेवा मंडल रेनुसागर के मुख्य द्वार से से प्रारम्भ होकर बैंडबाजे, ढप, झांझ, मझीरे के साथ संकीर्तन करते हुए सिर पर मंगल कलश लेकर कर अनुशासित तरीके से शिवमंदिर, एल टाइप ,एनटाइप ,आई आर ,आई टाइप ऍफ़ ,जूनियर ,सीनियर डी,बी, सी ,ए टाइप आवासीय कालोनी से होते हुते पुनः श्याम सेवा मंडल आकार समाप्त हुई। कार्य क्रम के मुख्य यजमान विकाश अग्रवाल और उनकी पत्नी ने भूमिका निभाई । इस अवसर पर हजारो श्रद्धालू बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal