अनपरा सोनभद्र।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एन टी पी सी परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस में स्वयं सेवकों द्वारा आस पास के( प्रेम नगर) बस्ती में जाकर महिला स्वास्थ्य विषयक वार्तालाप किया बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एन टी पी सी स्थित संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्याधिकारी डॉ मिलिंद मनोहर शाब्दे ने स्वास्थ्य और हम विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि ताली बजाने से प्रोत्साहन मिलता है जिसके द्वारा अंदर का विकार बाहर होता है आहार विहार एवं विजंति के समवंय स्वास्थ्य ठीक रहता है ।दीक्षितऔर दिवाकर दो तरह के विचार आजकल चल रहे हैं बिना भूख लगे भोजन करना डायबिटीज को आमंत्रण देना है, लगातार इसूलिन पैदा होना ठीक नहीं है|जब भूख लगे तभी भोजन लेना चाहिए ऐसा करके हम कई बीमारियों से बच सकते हैं ।उन्होंने कहा कि व्यायाम के द्वारा शरीर से 90% बीमारियों को भगाया जा सकता है हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अगर हम व्यायाम नहीं करेंगे तो भोजन नहीं करेंगे।|कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ हेमलता सिन्हा ने कहा कि पहले स्वस्थ रहेंगे तभी राष्ट्र के लिए अपना योगदान कर पाएंगे ।
डॉ मनिंदर कुमार डिसूजा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के अतिरिक्त बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विचलन की स्थिति पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए,साधारणतया यह देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य खराब होने पर उसे हीन भावना से देखा जाता है परंतु ऐसा नहीं किया जाना चाहिए और यह समझना चाहिए कि जिस प्रकार से शारीरिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है उसी प्रकार से मानसिक स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है ऐसी स्थिति में परिवार एवं समाज का सकारात्मक सहयोग अत्यंत आवश्यक है| कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर रंजीत कुशवाहा द्वारा स्वागत किया गया ।स्वागत कर्ता छात्रों में माइकल रोशनी खातून साहिल अर्पिता जायसवाल श्वेता रानू सुनीता कुशवाहा आदि ने किया तत्पश्चात सरिता यादव द्वारा स्वागत गाना एवं रूपा अंजली गुप्ता अंजली शर्मा द्वारा मनोहारी स्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना का संकल्प गीत हम होंगे कामयाब गाया गया |मुख्य अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार यादव द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मानिक चंद्र पांडे द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ छोटेलाल जयसवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री रवी कांत कुशवाहा श्री उदय नारायण पांडे श्री अभिषेक कुमार श्री मनीष कुमार जयसवाल के साथ अन्याय अधिक अध्यापक उपस्थित रहे साहेब मनोज प्रीति शबो खुशबू कन्हैया आदि उपस्थित थे ।