सखा सखी के लिये भिक्षा मांग घर वापस लौट रहे मोटरसाइकिल सवार हुये शिकार
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में शनिवार को म्योरपुर की ओर से बभनी जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवको की ट्रक की चपेट में आने से एक कि मौके पर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार राम स्वरूप पिता सतधारी उम्र 32 वर्ष निवासी सेमरिया बचरा थाना बभनी की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरा श्याम लाल जो मोटरसाकिल चला रहा था उसे अंदरूनी
चोट आई घायल श्याम लाल ने बताया कि हम लोग सुबह देवरी में सखा सखी जोड़ने के लिये भिक्षा मांगने आये थे।भिक्षा मांग घर वापस लौट रहे थे कि देवरी चड़ाई के पास दुर्धटना का शिकार हो गए।सीएचसी पर तैनात अधीक्षक डाक्टर राजीव रंजन ने बताया कि रामस्वरूप मृत अवस्था में लाया गया था जबकि श्यामलाल को अंदरूनी चोट ए आई हैं जिसका उपचार किया जा रहा है चोट अधिक देते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही थानाध्यक्ष शिव कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक संख्या c.g.13 u.j 2310 को पकड़ लिया गया मृतक की ओर से अभी कोई तहरीर नही मिली है पुलिया अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal