रामजियावन गुप्ता
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्रामीणों को भयमुक्त करने के परिप्रेक्ष्य में ए डी जी वाराणसी जोन के निर्देशों के अनुपालन में किया गया सघन काबिंगबीजपुर/सोनभद्र ए डी जी जोन वाराणसी के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को क्यू आर टी पुलिस टीम वाराणसी से जनपद सोनभद्र के बीजपुर थाना पहुँची।
आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव के मद्देनजर ग्रामीणों के बीच चुनाव के प्रति भयमुक्त वातावरण उत्पन्न करने के परिप्रेक्ष्य में क्यू आर टी टीम वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं बीजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द सरोज के सयुक्त नेतृत्व में वाराणसी व बीजपुर थाना की पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं तथा उससे सटे जंगलों में सघन काम्बिंग की। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित छतीशगढ व मध्य प्रदेश की सीमा से सटे नक्शल प्रभावित ग्राम सभा रजमिलान तथा महुली के ग्रामों तथा उससे सटे सीमा के जंगलों में कांबिंग के पश्चात् अगला कदम ग्राम सभा सिंदूर के टोला धरतीडाड़ की ओर बढ़ाया। काम्बिंग की अंतिम कड़ी में टीम द्वय ने एन टी पी सी रिहन्द परियोजना के समीपवर्ती ग्राम सभा डोड़हर व उसके जंगलों को खागाला। हलाकि इस दौरान टीम के जवानों को कोई भी नक्शली हाथ लगा। काम्बिंग के दौरान पुलिस बल के अधिकारी ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं व परेशानियों से भी अवगत होकर उसे संज्ञान में लिया। उन्होंने ग्रामीणों को आगामी लोकसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करने की भी सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि यदि उन्हें किसी नक्शली अथवा अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों के बारे में जानकारी मिले तो इसकी जानकारी वे पुलिस को गोपनीय तरीके से अवश्य दें । जानकारी देने से वे सदैव सुरक्षित रहेगे। पुलिस उनकी तथा उनके गांव की रक्षा के लिए सदा से कटिबद्ध है एवं आगामी दिनों में भी वह सदैव अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
काम्बिंग करने वाली टीम में क्यू आर टी टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह, उप निरीक्षक राम बली सिंह के आलावा 12 अन्य जवान, बीजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक श्री सरोज, उप निरीक्षकगण व अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
