सोनभद्र। माँ वैष्णो मॉडर्न पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज में क्विज़ कांटेस्ट फाइनल व कक्षा इंटर के विद्यार्थियों का फेयरवेल विदाई समारोह का आयोजन हुआ। क्विज कांस्टेट शनिवार सुबह से प्रारम्भ हुआ।
जिसमें कक्षा तीन से कक्षा छह तक जूनियर ग्रुप तथा कक्षा सात से कक्षा 11 तक सीनियर ग्रुप के बीच विभिन्न प्रश्नों के माध्यम सामान्य ज्ञान, विषयगत परीक्षण, देश विदेश से संबंधित विविध प्रश्न किये गए। जिसका सभी ग्रुप के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व उचित जवाब दिया। अंततः अंको के आधार पर जूनियर ग्रुप में टीम बी को विजेता घोषित किया गया। जिसमे लक्ष्यभूषण कक्षा छह, निशांत दुबे कक्षा पांच, अभिनीत सिंह कक्षा चार, रोहित सिंह कक्षा तीन ने प्रतिभाग किया तथा सीनियर ग्रुप में टीम सी को विजेता घोषित किया गया।
जिसमें नितिका पाठक कक्षा सात, रामकिशोर कक्षा आठ, जागृति कुमारी कक्षा नौ, अनुराग पांडेय कक्षा 11 विज्ञान वर्ग, पूर्णिमा प्रकाश कक्षा 11 कामर्स ने प्रतिभाग किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गणित के सेवानिवृत्त प्राचार्य कांता प्रसाद दूबे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सच्चिदानंद श्रीवास्तव व राजेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। विद्यालय के प्रबंधक रामशंकर दूबे व प्रधानाचार्य आलोक देव पांडेय ने उपस्थित सभी अतिथियों व अभिभावकों का अभिवादन किया।
मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/ छात्राओ के उत्तर देने व जज्बे की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए विद्यालय परिवार के प्रति प्रसंशा करते हुए इस विधा को जारी रखने की इच्छा जाहिर किया। तत्पचात कक्षा 11 के छात्र/ छात्राओ के माध्यम से इंटर में सम्मिलित होने वाले छात्रों को विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमे कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमे नृत्य, गायन, नाटक,आदि की प्रस्तुति दी गयी।
सभी कक्षा 12 के छात्रों को तिलक लगाया गया और मिठाई खिलाई गई व विद्यालय की ओर से मेमोरंडम दिया गया। इस अवसर पर प्रबंधक श्री दुबे ने कहा कि आप कक्षा 12 के छात्रों को लिए चुनौतियां तो अब प्रारम्भ होगी। अतः सदैव पूरी निष्ठा व लगन अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहिये मेरी शुभकामनाये आप लोगो के साथ है।प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी अंत का एक नया आरम्भ होता है। अपने कर्तब्य मार्ग चलते हुए माता-पिता विद्यालय एवम स्वयं को साबित करने का समय आ गया है। प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे परिणाम हेतु शुभकामनाये दी तथा अच्छी तैयारी हेतु टिप्स भी दिए। इस अवसर पर डॉ एसपी दूबे, संजय पांडेय अनिल पांडेय, सत्यदेव श्रीवास्तव, विशेष पाठक, अमित पटेल, रजनीश दूबे, अनुपम पांडेय, अभिषेक तिवारी, नीलम गुप्ता, सज्जाद हुसैन, गौरव विश्वकर्मा, विजय द्विवेदी, जय प्रकाश सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, अजय पांडेय, रूपक वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, केएनडी पांडेय आदि अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।