-65 दिन के बाद बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
-65 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक नहीं मिली सरकारी मदद।
-बीएचयू में 63दिनों से भर्ती नीरज।
विण्ढमगंज /सोनभद्र(प्रभात कुमार)हाईटेंशन तार के चपेट में आ जाने से अपना एक हाथ और एक पैर गवां चुके उच्च प्राथमिक विद्यालय मेदनीखाड का छात्र नीरज के हमले में आज नीरज के पिता विजय की तहरीर पर विण्ढमगंज थाने में बिजली विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है प्रभारी मंत्री अर्चना पांडे के मदद के भरोसा15दिन बीत जाने बाद भी नहीं मिला है नीरज की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है उसके दूसरे हाथ में भी संक्रमण फैल तेजी से फैल रहा है , बीएचयूू के डॉक्टरों ने नीरज के दूसरे हाथ काटने के संकेत दे चुके हैं वहीं कटे हुए हाथ पैर के जख्म कुछ सूखे है लेकिन गर्दन के नीचे एक बड़ा जख्म हो रहा है।
65 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी सरकारी मदद नीरज के परिजनों को नहीं मिला है 63दिनों से बनारस के बीएचयू हॉस्पिटल में भर्ती नीरज की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है BHU डॉक्टर नीरज के शरीर मे फैलने इन्फेक्शन को रोकने के लिए 2 जनवरी को नीरज का एक हाथ और एक पैर काट दिया था,हाथ पैर काटने के बाद डॉक्टरों को उम्मीद थीं कि नीरज का जख्म तेजी से सूखे लगेगा, लेकिन नीरज के हाथ पैर केजख्म सुख नहीं रहे हैं नीरज के पिता विजय ने बताया कि अभी तक कोई भी सरकारी मदद नहीं मिली है विण्ढमगंज के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नीरज के पिता विजय की तहरीर पर बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है 65 दिन बाद मुकदमा दर्ज क्यों किया गया इस पर उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से तहरीर ही नहीं मिली थी जिसके कारण मुकदमा दर्ज नहीं कराया जा सका था जनवरी के अंतिम सप्ताह मेंजनपद के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री अर्चना पांडे ने प्रभारी मंत्री व खनन मंत्री अर्चना पांडे से जब पत्रकारों ने नीरज के मुद्दे को उठाया तो उन्होंने तत्काल नीरज की मदद करने का भरोसा दिलाया लेकिन अभी तक मदद नही मिला है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
