@भीमकुमार
दुद्धी। दुद्धी ब्लॉक के न्यायपंचायत केवाल के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने बाल मेला का आयोजन किया।धूमा के बच्चों ने इंग्लिश मॉडल स्कूल धूमा में लगाए मेले में विज्ञान, कला,भूगोल गणित आदि विषयों से सम्बंधित अपने अपने मॉडलों के साथ खूब वाहवाही बटोरी। स्टालों पर ज्यामिति,विज्ञान के सिद्धांतों से सम्बंधित मॉडलों से बहुत रोचक ढंग से संदेश दर्शाये गए थे। साथ ही रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों को नित नवीन व उद्देश्यपरक शिक्षा के साथ ही समय समय पर इस तरह के क्रियाकलापों द्वारा प्रेरित किया जाता है। साथ ही उन्होंने कायाकल्प योजनान्तर्गत बन रहे नवनिर्मित स्कूलों का भी भौतिक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एबीआरसी शैलेश मोहन व नीरज कन्नौजिया ने भी अपने संबोधन में बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं बच्चों को निरंतर उत्साहित कर रहे थे।इस अवसर पर एनपीआरसी अपने न्यायपंचायत के बच्चों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं धूमा में खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार व ग्राम प्रधान रामप्रसाद ने फीता काटकर बाल मेले का उदघाटन किया।
मेले में घरेलू उपकरणों से बने हुए मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे।मेले में दर्शाये गए मॉडलों से अभिभावक भी काफी प्रभावित दिखे। मेले में free energy/ conservation of energy का मॉडल/ water purifier system, rocket launcher, water boat, और झाल मुरी के स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे।बाद में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी हुआ।