रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र गुरुवार को द्वितीय पाली में बीजपुर थानाक्षेत्र के तीन परीक्षा केंद्रों पर यूं पी बोर्ड के बारहवीं कक्षा की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू की गई। जानकारी के अनुसार अम्बेडकर इंटरमीडिएट कालेज रजमिलान, शिवम् संकल्प इंटरमीडिएट कालेज बकरिहवां, अंजानी एवं गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज सेवकाडाड़, जरहाँ में गुरुवार को बारहवीं कक्षा के शिक्षाशास्त्र की परीक्षा द्वितीय पाली में सायं 2 बजे से प्रारंभ की गई। तीन घण्टे तक चले इस परीक्षा में डॉ0 अम्बेडकर इंटरमीडिएट रजमिलान के प्रधानाचार्य कृपाशंकर ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर 122 परीक्षार्थियों में से 110 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 12 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। गुरुकुल विद्यामंदिर इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य मार्तण्ड देव पाण्डेय ने बताया कि उनके विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर शिक्षाशास्त्र के परीक्षा में इस वर्ष उपस्थिति शत प्रतिशत रही। 2 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमे सभी उपस्थित रहे। शिवम् संकल्प पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य राम प्रकाश पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 15 में से 11 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक उनके परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के जोनल मजिस्ट्रेट एवं बीजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द सरोज ने केंद्र का निरिक्षण करके परीक्षा संचालन का जायजा लिया। हलाकि इस दौरान कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया। परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। तीनों परीक्षा केंद्रों पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने हेतु प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्री सरोज के नेतृत्व में पुलिस व होमगार्ड बल की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
