कुम्भ मेले से वापस छत्तीसगढ़ जा रही बस पेड़ से टकराई ,7 यात्री घायल

करमा /सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)प्रयागराज से कुम्भ स्नान के बाद वापस बिलासपुर छत्तीसगढ़ 60 सवारियों को लेकर बस गाड़ी नम्बर CG04E1973 जा रही थी की थाना करमा सोनभद्र के अंतर्गत पगिया चट्टी पर रात करीब 11बजे पेड़ से जा टकराई जिसमे 7 यात्री घायल हो गए।

image

लोगो ने इसकी जानकारी तुरन्त थाना करमा को दिया जिसमे रामबिहारी सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी नेहरू नगर बिलासपुर, राजमणि परिहार पत्नी योगेश मुंगेरी छत्तीसगढ़ बिलासपुर, अनुस्रिया पत्नी सन्तोष सिंह बिलासपुर ,सुरजा पत्नी सोनू ,मोरपेंडी कबीरधाम ,उर्मिला पत्नी स्व0 लखन कबीरधाम ,नारायण पुत्र दिनेश्वर मोरपेंडी कबीरधाम ,रामनाथ पुत्र झिलन घायल होगये  मौके पर डायल 100 पुलिस पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही भेजा

image

बताते चले कि ड्राइवर रात मड़िहान में किसी ढाबे पे खाना खाने के बाद शराब अधिक मात्रा में सेवन कर लिया जिसकी वजह से गाड़ी उसकी कंट्रोल से बाहर हो गयी वो तो संयोग था कि सामने दो लिप्ट्स के पेड़ थे नही तो यह गाड़ी सीधे मकान में घुसती जिससे काफी जानमाल का नुकसान होता शराब के सेवन से आये दिन एक्सीडेंट हो रहा है इसके बाद भी  वाहन मालिक नही इसपर कोई लगाम लग रहे है और नही सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठा रही है शराब इंसान के लिये कितना जान लेवा साबित हो रहा है इसके बाद सरकार इसपर चुप्पी साधे हुए है इससे आये दिन न जाने कितने घर का चिराग गुल हो रहा है फिर भी इसपर कार्यवाही क्यो नही हो रही है यह लोगो के लिए चिंतन का विषय बना हुआ है

Translate »