(संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता )
चुर्क ( सोनभद्र) सोमवार की दोपहर ग्रामीणो ने पाइप लाइन बिछाने को लेकर हो रहे खुदाई के काम को रोका पानी सप्लाई को लेकर स्थानीय लोगो मे आक्रोश l चुर्क नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 05 में पांच लाख पच्चास हजार की लागत से सिन्टेक्स की 5000 लीटर की टँकी रख वार्ड में पानी सप्लाई का निर्माण कार्य हो रहा था जिसमे सोमवार को जेसीबी द्वारा खुदाई कर पाइप बिछाने का कार्य हो रहा था जिसे ग्रामीडो ने लोहे के स्टैंड की हाइट व पाइप की लम्बाई बढ़ाने की मांग को लेकर तथा पहले वार्ड 5 व वार्ड 6 को पानी देने के बाद ही किसी दुसरे को पानी देने की मांग को लेकर हो रहे काम को रोक दिया और आरोप लगाया कि स्टैंड की हाइट कम होने से लोगो तक पानी नही पहुच पाएगा इसकी जानकारी मिलते ही अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्ष गीता देवी मौके पर पहुची ग्रामीण अपने मांग पर अड़े रहे अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने हाइट बढ़ाने तथा वार्ड 5 व वार्ड 6 को पानी देने के बाद ही किसी को पानी देने की बात कही उधर वार्ड नम्बर पाच की सभासद पूजा गुप्ता ने आरोप लगाया कि लोहे का स्टैंड का फाउंडेसन कमजोर बनाया गया जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है जिसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी को लिखित सूचना दी गई थी मगर इसपर कोई कार्यवाही नही की गई बल्कि निर्माण कार्य को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था मौके से प्रेम लता,प्रभा देवी,जमवन्ति,सुशील,फूलवन्ति, मोती तारा,श्रीराम,दिवाकर,महेश, मौजूद थे l