गुरमा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी मीनाबाजार गुरमा में चोपन इण्डियन गैस की आपूर्ति एक माह से बन्द होने से गैस उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस पर्ची एक माह से कटवा कर गाङी आने का आज भी इन्तजार कर रहे है और फोन से बात करने पर आज कल आने का झूठा अश्वासन दिया जा रहा है।समय से गैस की आपूर्ति न होने से सक्षम उपभोगता तो ब्लैक से उचे दाम देकर तो खरीद ले रहे है लेकिन गरीब उपभोगता जलावनी लकङी जंगल से ला कर अपना काम चला रहे है।जिससे समीप के जंगल की हरियाली भी अब खत्म हो रही है ।
चोपन इन्डियन गैस की मनमानी से गैस उपभोगता अत्यधिक परेशान है।
इस सम्बन्ध में सुरेन्द्रर रामविलास शारदा प्रसाद गिरजा विज्जू नखङू इत्यादि गैस उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से उचित कार्यवाही की माग की है जिससे गैस उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal