जम्मू. अनंतनाग जिले के पहलगाम में हिमस्खलन से शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सभी शव जिले के सिविल अस्पताल में रखे गए हैं। औपचारिकता के बाद शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे।
-
इससे पहले 18 जनवरी को लद्दाख के खारदुंग ला में 20 सैलानी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए थे। इनमें से 10 को रेस्क्यू कर लिया गया था, जबकि पांच की मौत हो गई थी। खारदुंग ला पास लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी है, जो कि 18380 फीट की ऊंचाई पर है।
-
मौसम खराब होने से इस दौरान दो दिन श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही बंद रही। यहां बर्फबारी की वजह से दो दिनों में करीब 22 फ्लाइट रद्द की गई थीं, जिससे जम्मू-कश्मीर का देश-दुनिया से हवाई संपर्क टूटा गया था।
-
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के 9 जिलों- अनंतनाग, बडगाम, बारामूला, बांदीपोरा, गांदरबल, कारगिल, कुलगाम, कुपवाड़ा और लेह-लद्दाख में एवलांच आने का अलर्ट जारी किया था। लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई थी। राज्य के कई हिस्सों में हिमस्खलन का खतरा अभी तक बना हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
