हैदराबाद. तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में पुलिस ने पंचायत चुनाव में पैसे बांटने को लेकर एक व्यक्ति प्रभाकर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वोटरों से रिश्वत में दिया पैसा वापस मांग रहा था। उसकी पत्नी जेजीरेड्डीगुडेम गांव से वार्ड मेंबर के चुनाव में खड़ी थी। पत्नी हार गई तो प्रभाकर वोटरों से पैसा वापस मांगने लगा। इस घटना का वीडियो सामने आने पर प्रशासन ने जांच कराई। उसके बाद केस दर्ज कर लिया।
-
चुनाव अधिकारी का कहना है कि तेलंगाना में पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के लिए 21 जनवरी को और दूसरे चरण के लिए 25 जनवरी को वोट डाले गए थे। प्रभाकर की पत्नी जिस वार्ड से चुनाव लड़ी थी, उसके लिए 25 जनवरी को वोट डाले गए थे। प्रभाकर ने 24 जनवरी को वोटरों को पैसे बांटे थे।