नेशनल डेस्क, नई दिल्ली. मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट (अंतरिम) आज पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं। पीयुष गोयल ने अरुण जेटली के लिए जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है, दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के रास्ते पर है, किसानों की आमदनी दोगुनी हुई।
– बजट पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'वे लोक सभा चुनावों पर नजर रखते हुए बजट में लोकलुभावन योजनाओं को पेश करने की कोशिश करेंगे। जो बजट अब तक पेश किए गए हैं उनसे वास्तव में आम जनता को कोई लाभ नहीं मिला हैं। आज केवल 'जुमला' सामने आएगा। उनके पास केवल 4 महीने हैं, वे योजनाओं को कब लागू करेंगे?
ब्रीफकेस के साथ कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद पहुंचे
#WATCH Finance Minister Piyush Goyal arrives at the Parliament with the #Budget briefcase. He will present the interim #Budget 2019-20 at 11 am #Budget2019 pic.twitter.com/4sCsHZUCBI
— ANI (@ANI) February 1, 2019
https://platform.twitter.com/widgets.js
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
[ad_2]Source link