किरविल में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal

image

म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत किरबिल में नेहरू युवा मंडल किरबिल के तत्वाधान में हरिश्चंद्र चौधरी महाविद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि श्रीमती नीलम देवी एवं प्राचार्य गणेश राम ने फीता काटकर किया। खेलकूद में वालीबाल, कबड्डी, फुटबॉल का आयोजन किया गया। वालीबाल में कुल 10 टीमें कबड्डी की चार टीमें बालिका वर्ग और चार टीमे बालक वर्ग में प्रतिभाग किया फुटबॉल की दो टीमों ने प्रतिभाग किया।

image

वालीबाल का सेमीफाइनल मुकाबला डोड़हर और लीलासी तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला म्योरपुर और बकरीहवा के बीच हुआ तथा फाइनल मुकाबला डोडहर और बकरीहवा के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में डोड़हर की टीम ने बकरीहवा 15-12,15-13 से हराया कबड्डी बालिका वर्ग में डीएलएड सीनियर वर्ग, और बालक वर्ग में महाविद्यालय की जूनियर कबड्डी टीम विजेता रहीl फुटबॉल में इनजानी की टीम विजेता रही।

image

समापन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी , विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के अंजनी पांडे ,मनोज मिश्रा, राकेश पांडे उपस्थित रहेl मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया तथा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया समापन के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी हैl

image

खेल से आपसी सौहार्द बढ़ता है, ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों से गांव में छुपे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, इस अवसर पर रविकांत गुप्ता एडवोकेट, मनोज अग्रहरि, रविंद्र प्रसाद ,मुकेश कुमार, राम अवध, अर्चना, सपना समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भागवत गुप्ता ने किया।

Translate »