मधुपर। प्रायमरी स्कूल इंग्लिश मीडियम बहुअरा में एन पी आर सी बृजबाला सिंह ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर उपश्थित बच्चों को देश की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई ।
इस दौरान सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बृजबाला सिंह ने बताया कि आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री और उपप्रधान मंत्री ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति, नेतृत्व कौशल से 600 देशी रियासतों का भारतीय संघ में विलय किराया इन छोटी-छोटी रियासतों का विलय करना आसान नहीं था।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल के चित्र पर मालार्पण कर अभिनंदन किया गया और बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम कराए गए। बच्चो को सम्बोधित करते हुए बृजबाला सिंह ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर बताया कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी । एक ऐसी महिला जो न केवल भारतीय राजनीति पर छाई रहीं बल्कि विश्व राजनीति के क्षितिज पर भी वह विलक्षण प्रभाव छोड़ गईं। यही वजह है कि उन्हें लौह महिला के नाम से संबोधित किया जाता है। श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्म नेहरु खानदान में हुआ था। वह भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की इकलौती पुत्री थीं। आज इंदिरा गांधी को सिर्फ इस कारण नहीं जाना जाता कि वह पंडित जवाहरलाल नेहरु की बेटी थीं बल्कि इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए ‘विश्वराजनीति’ के इतिहास में हमेशा जानी जाती रहेंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

