*हत्यारो को पकड़ने के लिए थाना निरीक्षक को सौपा था ज्ञापन
*कई थानों की फोर्स क्षेत्र में की गयी थी तैनाती
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-चोपन चेयरमैन इम्तियाज अहमद की हुई दिनदहाड़े हत्या को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय ने थाना निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौप हत्यारो को जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी और गिरफ्तारी नही होने पर चहल्लुम का तजिया नहीं उठाने का और त्योहार नही मनाने का निर्णय लिया था जिस पर पुलिस कप्तान किरीट राठौर ने इस निर्णय को देखते हुए कोन क्षेत्र में भारी संख्या विंढमगंज व म्योरपुर की पुलिस की तैनाती कर दिया था बता दे कि चोपन चेयरमैन की बहू ग्राम पंचायत देवाटन से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई थी जिस पर चोपन ब्लाक प्रमुख की दावेदारी कर निर्विरोध चुनाव जीती तब से चोपन चेयरमैन इस क्षेत्र से बेहद लगाव हो चुका था जिस पर उन्होंने अपने निजी संसाधन से कई हैंडपम्प व अथक प्रयास से क्षेत्र के कोन व देवाटन में दो ट्यूबेल लगाए थे जिस पर अपनी लोकप्रियता क्षेत्र में भी बिखर चुके थे जिस पर आज मुस्लिम समुदाय ने उनकी हत्या पर पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नही कर पाई जिस पर मुस्लिम समुदाय ने आज कोन, देवाटन,खरौधी, बरवाखाड़,कुड़वा,रगरम, बरवाडीह,महुरावआदि जगहों पर त्यौहार नही मनाया और तजिया भी नही उठाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
