सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के बिजौरा गाँव में एक ट्रैक्टर-ट्राली के अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से एक किशोर की मौत हो गयी जबकि दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही हादसे में ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया।सूत्रों के अनुसार राजाराम के दोनो पुत्र विमलेश उम्र 11 वर्ष व जिंदल उम्र 13 वर्ष ट्रैक्टर पर सवार होकर घास लेने गए थे।वही घास लेकर वापस आते समय बिजौरा गाँव के दो सौ मीटर आगे पुलिया पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया।हादसे में विमलेश उम्र 11 वर्ष की मौत हो गयी
जबकि जिंदल गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगों ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल जिंदल को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया जहा उसका उपचार जारी है।वही हादसे में ट्रैक्टर चालक नागेंद्र पुत्र राम केस बाल-बाल बच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

