@भीमकुमार
दुद्धी। झारखण्ड व छत्तीसगढ़ बार्डर पर अपने हमराहीयो के साथ आने जाने वाले पर कई वाहनो को रोक कर सघन तलाशी लिये गए जिसमे दर्जनों वाहनों को चालान भी किया गया। और बस या फिर सवारी वाहनो पर रखे बैग सहीत डिग्गीयो की तलाशी हुआ। विंढमगंज थाना में पकड़े गए बाइक को थानाध्यक्ष ने कई वाहनों को नजदीकी व्यक्ति बताकर छोड़ दिया जा रहा है। वही अमवार चौकी इंचार्ज ने बताया की चोपन से फरार अपराधियो के धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर बार्डर के रास्तो पर संदिग्धो की तलाशी लिया जा रहा है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

