*मोरवा पुलिस की कार्रवाई*
सिगरौली।
मंगलवार दोपहर मोरवा पुलिस ने क्षेत्र के एक युवक को *धारदार हथियार चाकू* के दम पर लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा करने के आरोप में पकड़कर कार्रवाई की है।
जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार *निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी* द्वारा टीम गठित कर मंगलवार दोपहर प्रेमकांता गैस गोदाम के समीप तिराहे से *सोनू उर्फ रिशु विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 4* को चाकू के दम पर लोगों के बीच दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने धारदार चाकू भी जप्त किया है। उक्त आरोपी को पुलिस ने धारा 25(2) के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के परिपालन हेतु *पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री रियाज इकबाल* के निर्देशानुसार अपराध पर नकेल करने हेतु मोरवा पुलिस द्वारा सभी मामले में गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाहियां की जा रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
