*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र)एन टी पी सी रिहन्द के संयुक्त कामगार समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियो ने तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत सोमवार की सुबह एन टी पी सी प्रशासनिक भवन के सामने काला फीता लगाकर बिरोध प्रदर्शन किया।
संयुक्त कामगार समिति के पदाधिकारियो का आरोप है कि एन बी सी की हुई मीटिंग में यह कहा गया था कि एन बी सी के उप समिति को बुलाकर पी आर पी,बोनस,अग्रेशिया के बारे में बिचार विमर्श कर संसोधित करके हल कर लिया जायेगा लेकिन प्रबंधन ने काफी लंबे अंतराल के बाद हम लोगों के समस्याओ की अनदेखी की गई बल्कि अधिकारियो के हित में केंद्रीय प्रबंधन ने दशहरे के मौके पर उन्हें लाभ देते हुए तानाशाह प्रबन्ध ने हम कर्मियो के साथ सौतेला ब्यवहार किया जो एन टी पी सी के इतिहास में ऐसा कभी नही हुआ मजबूर होकर परियोजना कर्मचारी संयुक्त कामगार के बैनर तले तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन 22 को काला फीता लगाकर विरोध जताना,23 को धरना प्रदर्शन,नारेबाजी बीजपुर गेट पर, 24 को आम सभा का कार्यक्रम रहेगा। इस सम्बंध के स्थानीय प्रबन्ध को पत्र देकर अवगत कराने जा रहे हैं कि अगर हमारी मांगे नही मानी गई तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा और केंद्रीय संगठन के निर्देश पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से राम कुमार मिश्रा, ए बी सिंह, वी एस उपाध्याय, अशोक कुमार, अमित कुमार केसरी, राम सुभग सिंह, वी के शुक्ला, रामजी द्विवेदी, आर डी दुबे, आर बी सिंह, अफजल अहमद, श्याम बिहारी यादव के साथ काफी संख्या में  रिहंद संयुक्त कामगार समिति के लोग शामिल है।		
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					