-माँ काली मईसासुर,कृष्ण राधा, बजरंग बली हनुमान, कैलाश पति भगवान भोलेनाथ,बजरंग बली हनुमान राधाकृष्ण मनमोहक झाकी के गीत व माँ काली मईसासुर की डरवानी झाँकी की प्रस्तुती।
गुर्मा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी में माँ दुर्गा पूजा समिति द्वारा द्वारा नवमी के रात विशाल भण्डारे के बाद आयोजित देबी जागरण में रात भर देवी देवताओं का जय कार लगाकर श्रोता रात पर झूमते रहे देबी जागरण में सर्व वाराणसी से आए देबी जागरण के कलाकार “गवरा पार्वती महाराज-व-हे दुख भंजन मारूती नंन्दन सुन लो मेरी पुकार! की देबी गीत से प्रारंभ की उसके बाद संजय शुरीला ने ‘जब भक्त नहीं होगे
तो भगवान कहां होगे!गायिका स्वेता मित्तल ने तुब बंसी बजाते हो या मुझे सताते हो!लालमोहन दूबे ने-दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई काहे को दुनिया बनाई! उसके बाद कलाकारों ने -बम बम बोल रहा है काशी।आदि देबी गीत से उपस्थित श्रोताओं देबी गीत पर झूमते रहे।
झाँकी के क्रम में कैलाश पति भगवान शिव पार्वती के मनमोहक झाँकी में ए गणेश के पापा हमसे भगवा न पिसाई!कृष्ण राधा के झाँकी ने भईया यशोदा बड़ा नटखट है ए तेरा कन्हैया! व ए राधे मूझे दहिआ पिया था ना” एवम् पवन सूत हनुमान की झाँकी में आकर्षण का केंद्र बना रहा।इसके बाद बड़ी डरवानी मईसासूर व माँ काली की झाँकी निकाली गयी। जिसमें रात भर हजारों की संख्या मे श्रोता भक्ति के रस धारा में डूबे रहे।इस अवसर पर मुख्य रूप से चोपन थाना थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह,गुरमा चौकी प्रभारी जयशंकर राय,माँ दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक रामाश्रय भारती ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता, दुर्गा पूजा समिति के संजय चौबे,अशोक गुप्ता उर्फ गुड्डु,सुरेश गुप्ता,कल्लु अग्रहरी,ज्ञानचंद्रअग्रहरी, दिपु यादव, राजकुमार मिश्र, गौतम शर्मा,आदि पूजा समिति के लोग व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

