@भीमकुमार
दुद्धी। कस्बे के टाउन क्लब मैदान पर पिछले कई वर्षो से लगातार 50 फिट का रावण बनाया जा रहा है। बनाने वाले कलाकार इकलाख 48 पुत्र मैनुदिन निवासी केराकत जिला जौनपुर ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से 50 फिट का रावण 50 हजार रुपये में तैयार किया जाता है इस बार भी 50 फिट का बनाया गया है जिसमे सहयोग के रूप में पत्नी रानी हसरत के साथ मिलकर रावण के पुतले को तैयार कर अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।
इकलाख का पूरा परिवार पिछले 20 दिनों से ही आकर रावण को आकर्षक ढंग से बनाने में जुटे हुए हैं। जिसमें आतिशबाजी भी किया जाएगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश आढ़ती महामंत्री आलोक अग्रहरी ने बताया कि मैदान में टेंट व लाइट लगाकर दुकानदारो को दिया गया है जिससे सभी दुकाने आकर्षित और सुंदर ढंग से लगाया जा सके जिसमे मेला में आये लोगो को किसी तरह का कोई परेशानी नही हो पाए। सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली दुद्धी द्वारा मौजूद रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

