मोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देशी कट्टा बनाने की अवैध फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

image

मोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता*

देशी कट्टा बनाने की अवैध फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

आधा दर्जन देशी कट्टे, कारतूस व कट्टा बनाने का ढेरों सामान बरामद

क्षेत्र के अपराधियों को पांच हज़ार में बेचे जाते थे  देशी कट्टे, आरोपी गिरफ्तार

सिगरौली।
आगामी विधानसभा चुनाव की गंभीरता को देखते हुए आचार संहिता के माहौल में *पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल* के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले में अवैध हथियारों की फैक्ट्री की रैकी करते करते अंततः मोरवा पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
*पुलिस अधीक्षक सिंगरौली रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंदे के कुशल निर्देशन व एसडीओपी डॉ कृपाशंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में मोरवा थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह रघुवंशी* ने कनुहड़ में देशी कट्टा बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस अधीक्षक सभागार में उक्त मामले का खुलासा करते हुए *पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल* ने बताया कि मोरवा पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के साथ पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से मिले हथियारों की जानकारी लेने पर पता लगा कि *ग्राम कनुहड़ में देशी कट्टा बनाने अवैध फैक्ट्री खोली गई है* और वहीं से अपराधियों को देशी कटते बेचे जाते हैं। जिस पर *निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी* ने तत्काल टीम गठित कर बताए गए ग्राम कनुहड़ में बताए गए ठिकाने पर घेराबंदी कर रेड मारी गई। जहां भागने का असफल प्रयास करते हुए *दादाले उर्फ सूबेलाल बैगा* निवासी कनुहड़ को धर दबोचा गया। वहीं पुलिस को उसके ठिकाने से *तलाशी के दौरान प्लास्टिक के बोरों में 5 नग 12 बोर के देशी कट्टे तथा 8 नग 12 बोर के जिंदा कारतूस के साथ हथियार बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले सामानों में 6 नग लोहे के पाइप, 7 नग लकड़ी का  मुट्ठी, 7 नग पिन सेफ्टी, 7 अंद की पत्ती, ग्रिप की लकड़ी का फ्रेम 7 नग पेचकस, हथौड़ी, रेती, छेनी, हैंड ग्लोबर मशीन, हेक्सा ब्लेड, सन्शी छेनी, लोहे का कटर बरामद हुए हैं।* पकड़े गए आरोपी दादाले उर्फ सूबेलाल बैगा से कड़ी पूछताछ में पता चला कि उसने देसी कट्टे *रघुनाथ कोल* पिता देवान कोल उम्र 50 वर्ष निवासी खिरवा के विरुद्ध थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 520/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, *पप्पू बैगा* पिता बलराम बैगा उम्र 38 वर्ष निवासी झिगुरदा बस्ती के विरुद्ध थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 521/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं *रामलल्लू बैगा* पिता भदई बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बछनार को बेचा था, जिस पर थाना मोरवा में अपराध क्रमांक 528/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध है। तीनों आरोपियों ने भी अपने कथन में दादाले उर्फ सूबेलाल बैगा से *5000 – 5000 में देशी कट्टा* खरीदने की बात स्वीकारी है।
जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सूबेलाल बैगा थाना मोरवा का एक निगरानी बदमाश है, जिसके विरूद्ध मोरवा थाने में लूट, डकैती की तैयारी एवं मारपीट की कई प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 529/ 18 धारा 25(1-A A), 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जप्तशुदा सामान के साथ न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही उससे अन्य लोगों को बेचे गए हथियारों के विषय में जानकारी ली जाएगी।

*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी के साथ उप निरीक्षक मुकेश झारिया, सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक राजवर्धन सिंह, आरक्षक केशव सिंह, राहुल सिंह, विष्णु रावत की सराहनीय भूमिका रही है।

Translate »