*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय बीजपुर बाजार स्थित रामलीला परिसर के विशाल पूजा पंडाल में स्थापित माँ जगत जननी जगदम्बा के पट का अनावरण मुख्य यजमान डा. गिरजा शंकर पांडेय के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी योगेश्वर प्रसाद और एडवोकेट सुखसागर यादव ने संयुक्त रूप से बैदिक मंत्रोचार के बीच बिधि बिधान से माल्यार्पण कर आरती और पूजन कर किया। भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं और कन्याओं ने भी माता रानी की आरती जतारी तथा एक से बढ़ कर एक माँ के भजन और गीत गाये । सप्तमी की रात्रि में क्षेत्र के अधिकांश स्थानों जैसे दुदहिया मंदिर, सिरसोति , बीजपुर, नकटू, नेमना , जरहा , सेवकाडाड ,बखरीहवा सहित दर्जनों स्थानों पर स्थापित पंडालों में माता रानी के पट का अनावरण विधि विधान से किया गया इसअवसर पर देर रात्रि तक समूचा क्षेत्र भक्ति भाव के बीच मां के जयकारे से गुज उठा।इसअवसर पर गोपल प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, शिवधारी गुप्ता, प्रेम चन्द गुप्ता, यसवंत सिंह, जय राम शर्मा, रामबाबू वर्मा सहित तमाम सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
