रेनुसागर सोनभद्र।गोल्डेन जुबली मना रही रेणुसागर पावर डिवीजन की श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा रेणुसागर प्रेक्षागृह परिसर स्थित शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि को आदि शक्ति, महाक्ति श्री श्री मॉ दुर्गा देवी की प्रतिमा की स्थापना की गई। तत्पचात विधि विधान व घण्टे घड़ियाल, शंख के साथ पूजा अर्चन किया गया तथा कला की स्थापना की गई। उक्त सम्बन्ध में कोलकाता से आये पण्डित नन्द गोपाल चक्रवर्ती ने बताया कि आदि शक्ति दुर्गा माता रानी का बोधन के पश्चात आमंत्रण तथा अधिवास संपन्न हुआ। इसके उपरांत भक्तों के र्दशन हेतु मॉ का दरबार खोल दिया गया। सप्तमी के दिन पत्रिका प्रवेश और पुष्पांजली एवं आरती की गई। समिति के सचिव यू.सेन. गुप्ता ने बताया कि सायंकालीन बेला में लायनेस क्लब रेनूसागर द्वारा डाण्डिया का आयोजन किया गया जिसे देखकर उपस्थित र्दशक भावविभोर हो गये। इस अवसर पर उपस्थित सैंकड़ों भक्तों ने मॉ के र्दशन किये तथा जयकारे लगाये जिससे पूरा पण्डाल गुजांयमान व भक्तिमय हो गया व भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गोपाल मुखर्जी एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
