पिपरी/सोनभद्र (जी के मदान) पिपरी कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी पिपरी राहुल शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी त्यौहार दशहरा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।इस मौके पर पर्व के दौरान बिजली,पानी व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग लोगों ने रखी।क्षेत्राधिकारी पिपरी राहुल मिश्रा ने सभी से मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की।
वही पिपरी एसएचओ सुभाष चंद्र राय ने कहा कि त्योहार प्रेम के साथ-साथ त्याग की भावना का ज्ञान देता है। बिना त्याग भावना के त्यौहारों का आनंद अधूरा हैं।कोई भी त्योहार तभी सार्थक है,जब उसे सभी मिलजुल कर मनाएं।शांति से त्योहार मनाना सभी का कर्तव्य है।बैठक में लोगो ने दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की।जिस पर सुभाष चंद्र राय ने बिजली, पानी व सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रखने का भरोसा दिया।सुभाष चंद्र राय ने कहा के मनबढ़ शरारती तत्वों से कड़ाई से निपटा जायेगा।अगर वह किसी प्रकार की समस्या उतपन्न करता है तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नही जायेगा।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह,पिपरी समाजसेवी कुबेर नाथ सिंह,बीजेपी नेता प्रमोद जायसवाल, सभासद अख्तर अली,आफताब खान भाजयुमो युवा नेता हरिराम उर्फ छवि, सुदीप्तो मुखर्जी, संजय संत सहित थाना प्रभारी सुभाष चंद्र राय, रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश सिंह,एसआई संतोष सिंह सहित नगर के संभ्रांत नागरिक गण मौजूद रहे।