सोनभद्र(सीके मिश्रा/रवि पांडेय) 6 माह से फरार चल रहे एक खनन माफिया को राबर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति खनन माफिया बताया जा रहा है जो अवैध रूप से खनन की गाड़ियों को पार कराने का कार्य करता था।जिसके ऊपर सोनभद्र पुलिस की तरफ से 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
जानकारी के अनुसार दीपक कुमार पुत्र रामवृक्ष सिंह यादव निवासी जंगीगंज,गाजीपुर को राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी सीपी पांडेय ने रेलवे कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।कोतवाल सीपी पांडेय ने बताया कि एक खनन माफिया को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध रूप से गाड़ियों को पार करने का काम करता था उसके ऊपर 6 माह पूर्व राबर्ट्सगंज कोतवाली में 204/18, 419,420,467,468,471,120B व खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।इसके ऊपर पहले से ही 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
